Lahore Students Protest For Freedom And Sing Sarfaroshi ki Tamanna During Faiz Festival. A video from the event is doing rounds on socail media, where a group of activists were observed singing the song 'Sarfaroshi ki Tamanna Ab Humare Dil Mein Hai' and urging people to join their solidarity march.
पाकिस्तान में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। इन सबके बीच लाहौर में हिंदुस्तानी शायर बिस्मिल अजीमाबादी की चंद पक्तियों के साथ एक छात्रा का अनोखा विरोध-प्रदर्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में छात्रा सरफरोशी की तमन्ना के नारे लगा रही है। और उसके साथ कई और छात्र भी इस नारे को दोहरा रहे हैं।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्रोल आर्मी भी सक्रिय हो गयी और उसे निशाना बनाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया।
#sarfaroshikitamanna #Lahore #faizfestival2019